बिहार में बाढ़ की वजह से हालत बेहद खराब है. एक तरफ यहां बारिश और बाढ़ से लोगों की मौत हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के टारगेट पर खासकर रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर आ चुके हैं. मंगलवार की रात से ही ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है. रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर ने बिहार के हालात पर सीएम नीतीश कुमार से सवाल किए तो वह भड़क गए. पटना के मौर्या होटल के कैम्पस में रिपब्लिक भारत की रिपोर्टर स्वेता त्रिपाठी ने जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो उनके सुरक्षाकर्मी धक्का-मुक्की करने लगे. स्वेता ने शुरू में नीतीश कुमार से सवाल किया तो नीतीश कुमार के चुनिंदा रिपोर्टरों ने जमकर श्वेता तिवारी को लताड़ लगा दी. जिसकी खबर भी Bihar 4 Media ने दिखाई. यहां तक की महिला रिपोर्टर के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. स्वेता तिवारी बोलती रही नीतीश कुमार आपके सामने धक्का दिया जा रहा है. लेकिन नीतीश चुप्पी साधे रहें.
यह भी पढ़ें - पटना के इन पत्रकारों का वश चले तो CM की दरबारी में दिल्ली वाले पत्रकारों की 'मॉब लींचिंग' कर दें
वहीं बुधवार को एक और तस्वीर सामने आई जब सीएम के अधिकारीयों ने रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर के साथ जमकर धक्कामुक्की की. अधिकारी के हाथ रिपोर्टर के गर्दन तक पहुंच गये. जब कैमरे में सारी घटना को कैद होते अधिकारी ने देखा तो अपने इस व्यवहार को भाई-भाई के रिश्ते का नाम देने लगे. यहां निशाने पर रिपब्लिक भारत की रिपोर्टर स्वेता त्रिपाठी भी रहीं. खासकर रिपब्लिक भारत की रिपोर्टर सीएम के करीब नहीं पहुंचे इसके लिए दर्जनों पुलिसबल को लगाया गया था.
देखिये सभी वीडियो -
Post a Comment