.....जी, हां मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड प्रेस यूनियन के सचिव व दैनिक जागरण के संवाददाता विक्रम भगत नागवंशी ने एक युवक की जिंदगी को बचाकर मिशाल पेश की है. इस संदर्भ में पत्रकार मोहन झा ने फेसबुक के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया है कि शनिवार की देर शाम साहरघाट थाना के उतरा-मिनती मुख्य सड़क पर उतरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल होकर एक युवक बेहोशी हालात में पड़ा हुआ था, इसी क्रम में पत्रकार विक्रम भगत न्यूज़ संकलन कर घर वापस जा रहे थे, उनकी नजर घायल युवक पर पड़ गई. उन्होंने तुरंत एक मित्र के सहारे घायल युवक को साहरघाट के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां काफी मशक्कत के बाद युवक को होश आया. 




इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया थोड़ी और विलंब होने पर युवक का जान बच पाना मुश्किल था. उन्होंने पत्रकार विक्रम भगत के इस नेक काम की सराहना करते हुए दिल से आभार व्यक्त किया. वहीं आसपास के लोग उनके इस नेक कामों के लिए पत्रकार की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं इस बाबत पत्रकार विक्रम भगत ने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है. इस नेक काम के लिए ईश्वर मुझे चुना यही मेरे लिए किस्मत की बात है. जरूरतमंद खासकर घायल व्यक्ति की मदद करने से बड़ा पूण्य का काम कुछ और नहीं है.

Post a Comment

Previous Post Next Post