विश्वास और विश्वासघात के बीच बहुत छोटा सा अंतर होता है. ये मुझे तब पता चला जब मैंने श्री गणेशया एजेंसी, दैनिक जागरण की शुरुआत पूर्णिया में की. इस एजेंसी को शुरू करने में मैंने अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी. यहाँ से मुझे पता चला, कैसे किसी के भोलेपन का लोग फ़ायदा उठाते हैं. आज मैं इस सोशल मीडिया के माध्यम से एक संत रूपी चोर का पर्दाफाश करूँगा. आज मेरे लिखने के बाद हो सकता है कि और भी इसके सताए हुए लोग सामने आएं. लोग इस आदमी को पहचान लें जिसने पता नहीं कितने परिवार को बर्बाद कर दिया. इस आदमी का नाम राजाराम तिवारी है. ये दैनिक जागरण भागलपुर के यूनिट हेड हैं.

इसको सबसे पैर छू कर प्रणाम करवाने में बड़ा आनंद मिलता है परन्तु ये एक नंबर का बेइमान इंसान है. इन्होंने बहुत सारे भोलेभाले लोगों को बर्बाद करने का काम किया है. इसको कभी मरने के बाद मुक्ति नहीं मिलेगी. इसने मेरी एजेंसी का नाम इस्तेमाल करके अररिया स्टेशन से काफी पैसा कमाया और उसके बाद मेरा सारा कैश खा गया और मार्किट का उधार व बिल मेरे नाम कर गया. फिर मेरा एजेंसी बंद करके मेरा सिक्योरिटी से अररिया का पैसा एडजस्ट करवा दिया. उसके बाद मेरा फ़ोन व्हाट्सप्प और फेसबुक ब्लॉक करके मेरे विश्वास की वाट लगा दी.
फिर बोलता है कि तुम्हारा पैसा डूब गया और ये तुमको भरना होगा. मैं ऐसा इंसान था जो इस कमीने की बात में आकर एजेंसी पेपर में साइन भी कर दिया था कि चलो बड़ा अधिकारी है, ये झूठ कैसे बोल सकता है. ये हुआ मेरे साथ विश्वाघात. मैं आज इस माध्यम से आप सभी लोगों को बताना चाहता हूँ कि आप लोग भीख मांग के खा लेना परन्तु दैनिक जागरण की एजेंसी मत लेना क्योंकि राजाराम तिवारी जैसे लोग आप लोगों की जमा पूंजी खा जायेंगे और आप की भीख मांगने की नौबत आ जाएगी.
जब तक मैंने एजेंसी चलायी, ये मुझे लगातार 4000-5000 कॉपी रोज़ाना रद्दी करवाता रहा और नुकसान करवाता रहा. मैं बार बार भागलपुर गया तो कहता था कि हम ठीक कर देंगे, लेकिन ये कभी ठीक नहीं हुआ. इसको भागलपुर और पूर्णिया में रद्दी करवाने में महारत हासिल है. पहले तो ये रद्दी करवाता है फिर केस मुकदमा और पुलिस का डर दिखा कर पैसा वसूली करता है. आज कोसी में जागरण की इस ख़राब हालत का पूरा श्रेय राजाराम तिवारी को जाता है. इसने एजेंटों को बर्बाद कर दिया है.
मैं दैनिक जागरण मैनेजमेंट के सभी ईमानदार अधिकारिओं से अनुरोध करता हूँ कि राजाराम तिवारी तो तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये और एक स्वतंत्र जांच किया जाये. अगर आप पापी का साथ देंगे तो आप भी पाप में भागीदार होंगे. ये फ्रॉड आदमी है जो दैनिक जागरण के लिए खतरनाक है. ये फ्रॉड आदमी इंसान तो बन नहीं पाया परन्तु अपने को भगवान से काम नहीं समझता है. अब मैं इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता क्योकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा.
राजाराम तिवारी कोई भी काम बिना कमीशन लिए नहीं करता है, हर काम का रेट फिक्स कर रखा है. कोई भी ईमानदार आदमी उस यूनिट में नहीं जा सकता, अगर गया तो उसकी इज़्ज़त भी लेता है और नौकरी भी. उसके कुकृत्य को सभी जानते हैं पर कोई भी आवाज़ नहीं उठाता क्योंकि शिव जी नाराज़ को गए तो तीसरी आँख खोल देंगे. मैं अपनी आपबीती की कॉपी इलेक्टॉनिक मीडिया के माध्यम से समय समय पे डालता रहूँगा ताकि और कोई भोला भला आदमी इसके चंगुल में नहीं फंसे और इसके खिलाफ कार्रवाई हो और मेरा पैसा जो इसने खाया है मुझे दिलवाया जाये.
अंतिम में ये कहना चाहता हूँ कि हो सकता है मेरे ये सब लिखे जाने के बाद ये मेरा या मेरे परिवार का नुकसान पहुंचाये क्योंकि ये गिरा हुआ आदमी है और किसी भी हद तक जा सकता है, इसलिए अगर मेरे और मेरे परिवार के साथ कुछ भी अहित होता है तो इसका पूरा ज़िम्मेदार राजाराम तिवारी होगा.
प्रतीक कुमार
भागलपुर
मोबाइल 8676002226
Post a Comment