पाटलिपुत्र लोकसभा से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने पब्लिसिटी के चक्कर में डिजिटल मीडिया के जमाने में एक ऐसी गलती कर दी कि अब देश भर में फजीहत हो रही है. पहले तो सांसद महोदय लोगों के लिए मददगार होने की छवि बनाने के चक्कर में मसौढ़ी में पानी गिरने का एक वीडियो खुद से ही बनवाया और उसे अपने मीडिया सेल की मदद से एम्बियेंस यानी वीडियो साथ रिकॉर्ड हुई आवाज के जगह बैकग्राउंड म्यूजिक लगा दिया ताकि वीडियो के पीछे चल रहे खेल को कोई समझ नहीं पाए.
लेकिन सांसद महोदय और उनकी सोशल मीडिया सेल को इस बात का ध्यान नहीं था कि वीडियो रिकॉर्ड सिर्फ एक ही मोबाइल में नहीं हो रहा था. वहां कई लोगों का मोबाइल कैमरा ऑन रिकॉर्ड था. सांसद के पीआरओ ने इस मौके का फायदा उठाना चाहा और वीडियो के एम्बियेंस को हटाकार सेड म्यूजिक सेट कर दिया. पहली नजर वीडियो देखने के बाद सेम्पेथी लूटने में सांसद महोदय कामयाब रहे. सांसद महोदय के बाढ़ पीड़ितों से मिलने के दौरान डूब कर बाल-बाल बचने की खबरें ब्रेकिंग चलने लगी. सांसद रामकृपाल यादव ने अपने फेसबुक पर भी इस बात की जानकारी दी. सांसद ने एडिटेड वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि...
आज पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सुबह से ही भ्रमण कर रहा हूँ। लोगों के दुःख दर्द को करीब से महसूस कर रहा हूँ और मदद की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश भी दे रहा हूँ। कई क्षेत्रों में स्थिति सच में काफी विकट है। लोग परेशान हैं। जल्द ही उनकी परेशानी दूर होगी। इस क्रम में आज मैं खुद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
धनरुआ के रमणी बिगहा में एक जगह पानी की गहराई ज्यादा थी। कोई सही नौका की व्यवस्था नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह कुछ व्यवस्था की। चचरी वाली नौका लाई गई। इसपर सवार हो गहरे पानी को पार कर ही रहा था कि नौका डूब गई। लोगों ने तत्परता से मुझे निकाला। हल्की चोट आई। आप जनता जनार्दन की दुआ से सुरक्षित हूँ।
रामकृपाल यादव के फेसबुक वाल पर आये पोस्ट में संलग्न किया हुआ टेक्स्ट बेशर्मी की पराकाष्ठा थी. क्योंकि कुछ ही देर बाद रामकृपाल यादव के डूबने का असली वीडियो सामने आ गया. जिसमें वीडियो के पीछे से आ रहे आवाज से वीडियो को लेकर चल रहा सारा खेल साफ़ समझ में आ रहा है. आप भी देखिये असली वीडियो -
Post a Comment