बिहार के पटना में भारी बारिश के बाद ज्यादातर इलाकों में अभी भी काफी पानी भरा हुआ है. ऐसे में लोग काफी परेशान हैं. वायुसेना और एनडीआरएफ की मदद से प्रशासन लोगों की मदद करने में जुटा है. इन सबके बीच न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के पत्रकार द्वारा एक महिला को पानी से भरे इलाके से बचाने का मामला सामने आया है.   

बताया जाता है कि बिहार में एएनआई के ब्यूरो चीफ मुकेश सिंह अपनी टीम के साथ पटना के राजेंद्र नगर में अपनी टीम के साथ रिपोर्टिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक महिला जलजमाव वाले इलाके में फंसी हुई है.    

मुकेश सिंह ने न सिर्फ इस महिला को वहां से निकाला बल्कि उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. महिला ने बताया कि वह कई दिनों से पानी में फंसी हुई थी और उसके पास कोई मदद नहीं पहुंच पा रही थी. महिला ने बताया कि उसके घर पर भी कोई नहीं था.

मुकेश सिंह के अनुसार, बात करते हुए महिला अचानक बेहोश हो गई. पानी में लगातार रहने के कारण उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ा हुआ था. इसके बाद महिला को पास ही में खड़ी एंबुलेंस में ले जाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया. बता दें कि भारी बारिश के बाद पटना में अभी भी हालात काफी खराब हैं और कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है.

Post a Comment

Previous Post Next Post