मंगलवार की रात सीएम नीतीश कुमार बिहार में बारिश से हुई तबाही पर सवाल पूछे जाने पर मीडियाकर्मियों पर भड़क गये और अपनी जानकारी सुधारने की नसीहत दे डाली. सीएम के इस तेवर का साथ देते हुए पटना के कई पत्रकार भी कैमरे में कैद हुए. दरअसल रिपब्लिक भारत की एक महिला पत्रकार श्वेता तिवारी जो कि बिहार खासकर राजधानी पटना के हालात पर रिपोर्टिंग करने दिल्ली से पटना आई थी. पटना के होटल मौर्या के प्रांगण में जब उस महिला पत्रकार ने सीएम नीतीश से बिहार के हालात सवाल पूछने की कोशिश की तो पटना के कुछ पत्रकारों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. श्वेता तिवारी के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार कुछ जवाब देते उससे पहले वहां मौजूद ABP न्यूज़ के प्रकाश कुमार और कशिश न्यूज़ के पत्रकार शैलेंद्र साहिल भड़के की कैमरे के सामने ही महिला पत्रकार के साथ जोरदार आवाज में बदतमीजी पर उतर गये. महिला रिपोर्टर के चैनल आईडी को फेंकने की कोशिश भी की. महिला रिपोर्टर के साथ धक्का-मुक्की की गई. कुछ लोगों ने खींचतान भी किया. 

यह छोटा सा क्लिप है, पूरा वीडियो न्यूज़ पोस्ट के नीचे है -


सीएम नीतीश बस इस स्थिति का मजा लेते रहे. सीएम ने ABP न्यूज़ के पत्रकार प्रकाश कुमार और कशिश न्यूज़ के शैलेंद्र साहिल को समझाने की कोशिश भी नही की. ABP के रिपोर्टर प्रकाश कुमार महिला रिपोर्टर को तल्ख लहजे में सवाल करने का तरीका और तहजीब समझाने लगे. प्रकाश कुमार के तेवर देखने से ऐसा लग रहा था मानों सीएम के वह काफी करीबी हों. वीडियो देखने के बाद आपको इस बात का अंदाजा लग जायेगा कि इन दोनों पुरुष पत्रकार द्वारा महिला पत्रकार के साथ किये गए व्यवहार से सीएम नीतीश की चुप्पी सीएम के मौन समर्थन की तरफ इशारा कर रही थी. प्रकाश कुमार के व्यवहार को देखकर कुछ पत्रकार ऐसे सहम गये कि बाद में वह सीएम से सवाल पूछने के लिए डरते हुए यह पूछ रहे थे कि सीएम साहब अनुमति हो तो एक सवाल पूछ लें ? कैमरे के पीछे से कई बार यही लाइन पत्रकार दोहराते रहे लेकिन अनुमति नहीं मिली. जिसनें बिना अनुमति के सीधे सवाल दाग दिया उसको सीएम के दरबारी पत्रकारों ने जलील कर दिया.

इसके परे सीएम नीतीश ने महिला पत्रकार को चिल्लाने वाली लड़की भी बता दिया. रिपोर्टर बार-बार सीएम से गुहार लगाती रही कि आपके सामने मेरे साथ धक्कामुक्की की जा रही है. लेकिन इसका कोई असर सीएम पर नही हुआ. मौके पर आज तक की मशहूर पत्रकार चित्रा त्रिपाठी भी थी. उन्होंने भी सवाल किया लेकिन सीएम सवालों को अनुसुना करते हुए अपने धुन में बोले जा रहे थे. बाद में कैमरे के पीछे से आज तक की चित्रा त्रिपाठी यह भी कहती हुई सुनाई दे रही है कि सीएम सर आपको जो सवाल सूट कर रहा है उसका जवाब दे रहे हैं, यह गलत है.

गौर करने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद जो पत्रकार रिपब्लिक भारत की महिला पत्रकार श्वेता तिवारी द्वारा सवाल पूछने पर ABP न्यूज़ के प्रकाश कुमार और शैलेन्द्र साहिल द्वारा किये गए व्यवहार पर संतुष्ट थे उन पत्रकारों ने इतना कुछ होने के वाबजूद भी बिहार के ताजा हालात पर सीएम से सवाल करना मुनासिब नहीं समझा. यहां तक कि महिला पत्रकार को पत्रकारिता का ज्ञान पढ़ा रहे ABP के प्रकाश कुमार और शैलेन्द्र साहिल के जुबान से भी कोई ऐसा सवाल नही निकल सका जो वर्तमान हालात के मद्देनजर जनहित में हो.

दूसरी तरफ अपनी इस बहादुरी को कशिश न्यूज़ के पत्रकार शैलेंद्र साहिल ने फेसबुक पर पोस्ट किया. लेकिन अपनी बहादुरी दिखाने के चक्कर में वह फेसबुक पर अपने ही वीडियो पोस्ट पर जमकर गालियां और तीखी प्रतिक्रिया का भरपूर सेवन कर रहे हैं.







Post a Comment

Previous Post Next Post