वर्तमान दौर में बिहार में पत्रकारिता करने का मतलब ये है कि आंप जान को हथेली पर लेकर चल रहे हैं. आपकी खबर किसी भी नेता को बुरी लग सकती है और वह जान से मारने तक की धमकी दे सकता है. ताजा मामला बिहार के जाने माने पत्रकार शशि भूषण से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. ये धमकी आरजेडी के नेता अशोक यादव की तरफ से फोन पर दी गई है. अहम बात ये है कि हाल में ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ अशोक यादव की तस्वीर वायरल हुई थी.


क्या बताया पत्रकार ने
शशि भूषण ने बताया कि उन्हें अंजान नंबर से फोन पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. फोन करने वाले ने खुद को अशोक यादव का बेहद करीबी बताया. कहा कि अशोक यादव के खिलाफ आगे खबर चलाई तो अंजाम बुरा होगा. इस संबंध में पत्रकार ने पटना के शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

फोन करने वाले ने बेहद ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बार-बार गाली-गलौज भी की. खुद को अशोक यादव का करीबी बताते हुए उसने कई मर्तबे ये एहसास दिलाने की कोशिश करता रहा है उसे कानून का डर नहीं. भाई के सामने कोई नहीं आवाज उठाता, उसने कैसे खबर चला दी. पत्रकार के मुताबिक धमकी वाले कॉल से पहले अशोक यादव की पत्नी विभा देवी ने भी फोन किया था. बिथान की प्रखंड प्रमुख विभा देवी ने पत्रकार को केस करने की धमकी भी दी. थोड़ी देर बाद दूसरे शख्स ने धमकी वाला कॉल किया.

कौन है अशोक यादव ?
अशोक यादव समस्तीपुर जिले का आरजेडी नेता है. कभी अपराध की दुनिया में आतंक का पर्याय रहे अशोक यादव पर दो दिन पहले ही ईडी ने नकेल कसते हुए उसके करोड़ों की सम्पत्ति को जब्त कर लिया है. आरजेडी के अन्दर अशोक यादव की पहुंच सीधे तेजस्वी यादव तक मानी जाती है.


Post a Comment

Previous Post Next Post