ये अंगुली बहुत कुछ इशारा करती है,पहली तस्वीर अगस्त 2013 की है जब इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक यासीन भटकल और उनके।साथी असदुद्दीन हैदर उर्फ हड्डी को गिरफ्तारी के बाद पटना लाया गया था मीडिया के कैमरे को देखते हुए उसने अपनी अंगुली दिखाई थी.. तब सब कुछ सामान्य सा लगा था लेकिन अक्टूबर 2013 में जब गांधी मैदान में ब्लास्ट हुआ तो समझ मे आया कि उस उंगली का क्या मतलब है आज एक बार फिर एक आतंकी ने ठीक उसी तरह से अंगुली दिखाई है... 

Image may contain: one or more people

दूसरी तस्वीर 25 मार्च 2019 की है यह अंगुली दिखाया है पटना में गिरफ्तार जमायत उल मुजाहिदीन के आतंकी अबु सुल्तान ने. अबु सुलतान को एटीएस की टीम मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने ले गई थी लौटने के दौरान मीडिया के कैमरे को देख अबु सुल्तान ने उंगली दिखाई... उंगली दिखाने का यह तरीका सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक पहेली बन गई है।पटना में गिरफ्तार जमात उल मुजाहिदीन के दोनों आतंकियों से एटीएस की जांच और पूछताछ जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे होते गए. ये दोनों आतंकवादी बगैर किसी पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से बांगलादेश से भारतीय सीमा में घूस आए थे. अपनी पहचान छीपाने के लिए दोनों ने गलत तरीक से अवैध रूप से भारतीय वोटर आईकार्ड बनवा लिया था.

जिसका ये लोग इस्तेमाल भी कर रहे थे. भारत में रहकर ये दोनों आतंकवादी जमीयत उल मुजाहििद्दन बांगलादेश के निर्देश पर बौद्ध धार्मिक स्थलों और दूसरे महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी कर रहे थे. अब तक ये दोनों आतंकवादी बिहार के पटना व गया के अलावा कोलकाता, केरल और दिल्ली में कई जगहों की रेकी कर चुके हैं. रेकी करने के साथ ही भारतीय मुस्लिम युवकों को अपने आतंकी संगठनों से जोड़ने का भी ये आतंकी काम कर रहे थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post