जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड में चापाकल योजना में फर्जीवाड़ा की खबर चलाने वाले एक टीवी पत्रकार को फोन पर जान मारने की धमकी मिली है. भुक्तभोगी पत्रकार अजीत कुमार दत्ता ने इस संबंध में एसपी को एक आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदक ने एसपी को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि उसने गत आठ मार्च को सूचना के अधिकार के तहत रतनी-फरीदपुर प्रखंड में गाड़े गए चपाकलों की सूची की जानकारी मांगी थी.
सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्र में चापाकल योजना में व्यापक गड़बड़ी के प्रमाण मिले थे जिसे उसने अपने चैनल पर प्रसारित कराया था. इसी पर उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक फोन नंबर से उसे आगे खबर न चलाने की नसीहत देते हुए धमकी दी है कि अगर आगे इस तरह की खबरें चलाओगे तो जान मारे जाओगे.
Post a Comment