देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार, लंबे समय तक दैनिक आज एवं दैनिक जागरण के संपादक रहे शैलेन्द्र दीक्षित की पत्नी मंजुली दीक्षित का 9 जनवरी गुरुवार शाम को पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 63 वर्ष की थी. निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर कानपुर ले जाया गया जहां भगवतदास घाट पर शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. शैलेंद्र दीक्षित की पत्नी मंजुली दीक्षित के निधन के बाद बिहार, यूपी सहित विभिन्न राज्यों के पत्रकार, समाजसेवी, राजनितिक गलियारों के लोगों ने दीक्षित परिवार के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की है. बता दें कि पिछले कुछ समय से मंजुली दीक्षित किसी बीमारी से जूझ रही थी. निधन के समय परिवार के कई सदस्य उनके साथ थे. सामाजिक व धार्मिक कार्यों में रूचि रखने वाली मंजुली दीक्षित अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं है. उनके परिवार में सास-ससुर के साथ-साथ तीन पुत्र, पुत्रवधुएं और पौत्र-पौत्री हैं.
दैनिक जागरण के पूर्व संपादक वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित को पत्नी शोक
BIhar 4 Media
0
Comments
BIhar 4 Media
हमारा प्रयास बिहार के मीडियाकर्मियों के सुख-दुःख का प्रतिनिधि बनकर मीडिया से जुड़ी सूचनाओं, खबरों, विश्लेषण, बहस, रोजगार के अवसरों को आप तक पहुंचाना है Read More >>
facebook
youtube
Post a Comment