पटना से संचालित एबी न्यूज़ - अजेय भारत में कई महीनों से सैलरी ना मिलने को लेकर कर्मचारियों ने अब मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. AB न्यूज़ पीड़ित संघ के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कर्मियों ने 26 जनवरी को ऑफिस के बाहर धरना देने की योजना बनाई है. इस ग्रुप में 30 से अधिक ऐसे कर्मी जुड़े हुए हैं जिनमें से कितनों का 3 से 4 महीने और बहुतों का 1 से 2 महीना का सैलरी भुगतान नहीं किया गया है. इस बाबत संस्थान के कर्मियों का कहना है कि पिछले एक दो महीने से सैलरी भुगतान को लेकर कार्यकारी संपादक अमरनाथ पाठक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सैकड़ों बार कॉल करने के वाबजूद भी उनका भुगतान नहीं हुआ और उन्होंने कॉल रिसिव करना बंद कर दिया है. व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने पर ब्लॉक कर दिया जा रहा है. इससे आहत होकर कर्मियों ने एबी न्यूज़ प्रबंधन से पीड़ित सभी कर्मियों को एकजुट किया है. ग्रुप में जवाब तलब के लिए कार्यकारी संपादक अमरनाथ पाठक को भी जोड़ा गया लेकिन वह बिना किसी का जवाब दिए ग्रुप से लेफ्ट हो गए.
वहीं इस बाबत जब एबी न्यूज़ के मुख्य संपादक रविंद्र भारती से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई और सारी बातों से अवगत कराया गया तो जवाब में रविंद्र भारती ने खुद को बिहार से बाहर बताते हुए मामले के बारे में अनभिज्ञता प्रकट कर जानकारी लेने की बात कही है.
ग्रुप में शामिल पीड़ित कर्मियों की सूची जिनका सैलरी भुगतान नहीं हो पाया है.
1. रोहित यादव क्राइम रिपोर्टर
2. प्रवीण कुमार डेस्क
3. संजय कुमार कैमरामैन
4. अनुराग गोयल डेस्क
5. खुशबू कुमारी एचआर एडमिन
6. राजीव कुमार वीडियो एडिटर
7. नवनीत कुमार रिपोर्टर
8. लवली कुमारी एंकर
9. गरिमा भारती डेस्क रिपोर्टर
10. बीजे विकास डेस्क
11. मुन्ना कुमार कैमरामैन
12. ज्ञान कुमार बुलेटिन प्रोड्यूसर
13. सतीश कुमार ग्राफ़िक्स
14. अमित कुमार रिपोर्टर
15. आभाष कुमार डेस्क
16. नीरज कुमार सोशल मीडिया
17. अमित सिंह डेस्क
18. अतुल पांडेय डेस्क
19. अभिषेक कुमार डेस्क
20. आशा कुमारी वीडियो एडिटर
21. प्रियंका कुमारी डेस्क
22. प्रणव कुमार डेस्क
23. नेहा कुमारी एंकर
24. धर्मेंद्र कुमार कैमरामैन
25. विजय कुमार वीडियो एडिटर
26. रोनू कुमार वीडियो एडिटर
27. मनीष कुमार वीडियो एडिटर
28. रमेश कुमार वीडियो एडिटर
29. राजमोहन डेस्क
30. सचिन कुमार वीडियो एडिटर
31. प्रियंका पटेल एंकर
32. प्रियंका दीक्षित एंकर
33 . मुन्ना कुमार कैमरामैन
34. राजेश कुमार कैमरामैन
35. सोनू कुमार ऑफिस बॉय
36. अंशु कुमार रिपोर्टर
37. प्रिंस कुमार पीसीआर
38. विकर्ण कुमार डेस्क
39. हीरा जी कैमरामैन
Post a Comment