न्यूज़ पीआर (News PR) नाम से एक डिजिटल चैनेल ने बिहार की मीडिया जगत में एंट्री ली है। पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन (Pallavi Raj Construction) के सीएमडी (CMD) संजीव श्रीवास्तव (Sanjiv Srivastava) के पास न्यूज़ पीआर (News PR) डिजिटल चैनल का मालिकाना हक है। वहीं, पटना के तेज तर्रार क्राइम रिपोर्टर राजन कुमार (Rajan Kumar) बतौर चैनल हेड न्यूज़ पीआर के साथ अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं।
रविवार को संजीव श्रीवास्तव के जन्मदिन के अवसर पर चैनल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान चैनल के तरफ से जारी विज्ञप्ति में अच्छी बात कही गई है। जिसमें कहा गया है कि एक तरफ जहां मीडिया चैनल्स बंद हो रही है। पत्रकारों को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है और नौकरी से भी निकाला जा रहा है। ऐसे में बढ़ते बेरोजगारी के बीच न्यूज़ पीआर डिजिटल चैनल का शुरू होना ऐसे पत्रकारों के लिए नया अवसर प्रदान करेगा।
हालांकि, उद्घाटन समारोह के दौरान कोरोना महामारी को लेकर बने सभी गाइडलाइंस को ताक पर रखा गया।
Post a Comment