ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवार्ड 2019 का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पुरस्कार न्यूज़ 24 को मिला. न्यूज़ 24  के बिहार झारखंड के एसोसिएट एडिटर अमिताभ ओझा और कैमरामैन ऋषिनाथ को यह अवार्ड पद्मश्री और सांसद डॉ सीपी ठाकुर और बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने प्रदान किया. 

न्यूज़ 24 को यह अवार्ड मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के खुलासे और महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कवरेज को लेकर मिला है. इनके अलावा यह अवार्ड इस साल प्रिंट मीडिया में दैनिक भास्कर को दिया गया है. दैनिक भास्कर के सीओओ बिहार झारखंड सुरेंद्र चटर्जी और कैमरामैन जितेंद्र कुमार को दिया गया है. इसके अलावा पूरे बिहार से  सामाजिक , साहित्यिक और फिल्मों के लिये भी करीब 25 लोगो को यह सम्मान दिया गया है. जिनमे रेनबो फाउंडेशन के साकेत कुमार,शायर समीर परिमल,डॉ अमूल्य कुमार सिंह, संजीत मिश्रा और रितु चौबे प्रमुख है. 

नारी नीति फाउंडेशन और ब्रांड एनसी की तरफ से पिछले पांच साल से यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विशिष्ट शख्सियत को दिया जाता रहा है. मशहूर फैशन डिजायनर ग्रूमर और रैम्प कोरियोग्राफर नीतीश चंद्र इस शो को बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल और मुम्बई में आयोजित करते है. संस्था के द्वारा अलग अलग थीम पर इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post