एचएस बिहार, बिहार में हिन्दुस्थान समाचार ग्रुप का डिजिटल विंग होगा जो यूट्यूब, फेसबुक और वेबसाइट के माध्यम से बिहार की डिजिटल मीडिया में खबरें प्रदान करेगा, दरअसल बिहार में ऑथेंटिक खबरों की कमी को देखते हुए हिंदुस्तान समाचार ने एचएस बिहार की स्थापना को आवश्यक समझा और बिहार की डिजिटल मीडिया में एक लंबा वक्त गुजार चुके अक्षय आनंद को यह जिम्मेदारी दी. अक्षय HS BIHAR के माध्यम से सच्ची और अच्छी खबरें दिखाने का दावा करते हैं.
अक्षय आनंद पिछले 2 साल से बिहार के नंबर वन यूट्यूब चैनल लाइव सिटीज में कार्यरत थे और लाइव सिटीज को इन ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. नॉएडा में साधना न्यूज़ से अपनी करियर की शुरुआत करने के बाद अक्षय ने इंडिया न्यूज़ UP/UK में भी लंबे समय तक पैनल प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई. एचएस बिहार ज्वाइन करने से पहले अक्षय अपनी टीम के साथ डेली हंट के लिए बिहार झारखंड से हाइपर लोकल कंटेंट बनाने का काम कर रहे थे.
मीडिया के बदलते हुए स्वरूप को देखते हुए हुन्दुस्थान समाचार ग्रुप ने यह जरूरी समझा की बिहार में भी डिजिटल मीडिया के बेहतर प्लेटफार्म की स्थापना आवश्यक है, जिसके बाद एचएस बिहार का रास्ता साफ हुआ और नेतृत्व की जिम्मेदारी अक्षय आनंद को दी गई जो यूट्यूब, फेसबुक और वेबसाइट के कार्यों में माहिर है और पटना में डिजिटल पत्रकारों की कई टीम को भी गाइड करते हैं. एचएस बिहार के लिए अक्षय आनंद ने बेस्ट डिजिटल पत्रकारों की फ़ौज तैयार की है और इनकी पिछली टीम अब लाइव सिटीज के नेतृत्व में डेली हंट के लिए काम कर रही है.
Post a Comment