बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आठ नवंबर से पुस्तक मेला शुरू हो गया है. करीब दस दिनों तक चलने वाले इस मेले के उद्घाटन समारोह में संस्कृति, साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले युवाओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा भी की गई.

इसमें साहित्य के क्षेत्र में मिलने वाला विद्यापति पुरस्कार अणुशक्ति सिंह, रंगमंच के क्षेत्र में दिए जाने वाला भिखारी ठाकुर पुरस्कार चंदन वत्स, कला के क्षेत्र में यक्षिणी पुरस्कार मूर्तिकला के युवा कलाकार पिंटू प्रसाद को दिया जाएगा. इसके साथ ही उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए बीबीसी दिल्ली के पत्रकार अभिमन्यु कुमार साहा को पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाएगा.

फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम ने इन पुरस्कारों की घोषणा की. बता दें कि पुस्तक मेले में प्रति वर्ष साहित्य, कला, रंगमंच और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है. विनोद अनुपम ने बताया कि मेले के समापन पर इन लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post