बिहार में राजद के हजारों समर्थकों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश करते हुए शनिवार को रेल तथा सड़क यातायात बाधित कर दिया. लेकिन विभिन्न जगहों से आ रही तस्वीरों में आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार बंदी के नाम पर सरेआम गुंडागर्दी की जा रही है. जिसमें निशाना मीडिया को भी बनाया जा रहा है. इस दौरान पटना के डाक बंगला चौराहा पर रिपब्लिक टीवी की टीम पर राजद समर्थकों ने हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सिनियर रिपोर्टर प्रकाश कुमार के साथ धक्का मुक्की किया. राजद समर्थक रिपोर्टिंग करने से रोकने की कोशिस की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वीडियो जर्नलिस्ट के साथ मारपीट की और कैमरा तोड़ दिया.
दरअसल बिहार बंद के न्यूज़ कवर को लेकर आर भारत की टीम पटना से लाइव थी. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी साथी रिपोर्टर ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन उपद्रवियों की भीड़ की वजह से उनका बचाव कारगर साबित नहीं हो सका. इसी दौरान रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सिनियर रिपोर्टर प्रकाश कुमार व कैमरामैन सूरज राजपूत के साथ मारपीट शुरू कर दी. आनन-फानन में कैमरामैन सूरज और प्रकाश कुमार को जान बचाकर वहां से दूर जाना पड़ा. आर भारत के वाहन चालक ने किसी तरह वहां से गाड़ी लेकर निकले लेकिन भागने के क्रम में उपद्रवियों ने भागने के क्रम में सूरज पर टूट पड़े और हाथ से कैमरा छीन उसे चूर-चूर कर दिया.
Post a Comment