पटना के पत्रकार को बीच सड़क आईना दिखाते हुए रालोसपा की महिला नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो 15 दिसंबर का है. दरअसल  बिहार के विभिन्न जिलों में हो रही बच्चियों के साथ दुष्कर्म बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ 15 दिसंबर को राजधानी पटना में रालोसपा की प्रदेश अध्यक्ष मधु मंजरी के नेतृत्व में प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. प्रदर्शन के बाद जब प्रदर्शन में भाग लेने वाली महिलाऐं घर जाने लगी तो फर्स्ट बिहार झारखंड के माइक आईडी लिए एक रिपोर्टर ने महिलाओं से कुछ सवाल पूछा. जिसे देख महिला नेता मधु मंजरी भड़क गई. जिसके बाद मधु मंजरी ने बीच सड़क रिपोर्टर को लताड़ लगाना शुरू कर दिया.  इस दौरान किसी ने रिपोर्टर को लताड़ लगाते हुए मधु मंजरी का वीडियो बना लिया. जो कि मधु मंजरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर भी डाला है. अब तक इस वीडियो को 7 हज़ार से अधिक लोग देख चुके हैं. 






मधु मंजरी का कहना है कि रेप बलात्कार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था और उक्त रिपोर्टर द्वारा महिलाओं से यह पूछा जा रहा था कि आपको पैसे देकर लाया गया था क्या ? ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रदर्शन में भाग लेने वाली महिलाओं से इस तरह का सवाल करना उस रिपोर्टर और उस मीडिया संस्थान की मानसिकता को दर्शाता है. खबर बेचने के लिए इस तरह की मानसिकता रख सवाल करने वाले ऐसे मीडिया संस्थानों को एक बार आईना देखना चाहिए. मैनें जानबुझकर यह वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड की है ताकि लोग मीडिया के एक खास वर्ग की मर चुकी संवेदना को समझ सकें.

Post a Comment

Previous Post Next Post