कोरोना काल में पूरा देश मुसीबतों से जूझ रहा है. आम हो या खास सभी कोरोना से काफी प्रभावित हुए हैं. इस आपदा से मुक्ति की आस लगाए देश की अधिकांश जनता इस आस में टीवी news चैनल्स की और निगाहें गड़ाए हुए हैं, कि कब लॉकडाउन से निजात मिले. कब कोई दवाई ऐसी आये जिससे आम जन जीवन फिर से सामान्य हो सके. मज़बूरी भी है लॉकडाउन में करें भी तो और क्या. काम बंद है, बाहर जाना बंद है. 

ऐसे में मीडिया हाउस भी सनसनी फैलाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. आज गुरुवार को news 18 बिहार झारखंड ने एक ऐसी ही सनसनी वाली ब्रेकिंग फायर की वो भी सूत्रों के हवाले से. news स्क्रीन पर ब्रेकिंग आने के बाद संपादक प्रभाकर कुमार ने खबर को विस्तार से बताया. लेकिन प्रभाकर कुमार ने जो बताया वह खबर की असली सच्चाई नहीं थी. 

दरअसल news 18 बिहार झारखंड ने बताया कि बिहार में 1 अगस्त से लॉकडाउन नहीं रहेगा. आगे क्या कुछ ज्ञान कहा है news 18 बिहार ने आप भी देखिये -

बता दें कि इससे पहले बुधवार को बिहार में एक फर्जी लेटर के आधार पर 16 अगस्त तक लॉकडाउन की खबरें जमकर परोसी गई. लेकिन कुछ ही देर में IPRD बिहार ने इस खबर का खंडन किया तो किसी news चैनल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से खबर वापस ले ली, तो किसी ने अपने news वेबसाइट/यूट्यूब से वीडियो डिलीट कर अपना पत्रकारिता धर्म का पालन किया. 

खैर बिहार और झारखंड में news 18 बिहार झारखंड खबरों के मामले में इन दोनों राज्यों में एक अलग पहचान व धाक बनाये हुए है. लेकिन इस तरह की सूत्रों वाली सनसनी से चैनल को बचना चाहिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post