राज्य सरकार के एक माननीय मंत्री ने आज प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ को एक डायरी व कलम के साथ 1100 रुपया भिजवाया. पांच साल के मंत्रीत्व काल में पहली बार (चुनाव नजदीक है) मंत्री की तरफ से कोई 'उपहार' भेजा गया था. डायरी व कलम तो ठीक, पर 11 सौ रुपया क्यों? लाने वाले के हाथों ही सभी सामान मैंने वापस कर दिया. इसे ब्यूरोचीफ का कम कीमत लगाये जाने का मेरा गुस्सा कहिये या भाव बढ़वाने का उपक्रम, आप पर निर्भर है. यह भी कह सकते कि हर व्यक्ति बिकाउ हो ही यह जरुरी नहीं होता.

यह फेसबुक पोस्ट सतीश 
कुमार, प्रभात खबर दरभंगा जिले के ब्यूरो चीफ ने फेसबुक पर साझा किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post