लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 की जानकारी देने वाली प्रेस कांफ्रेंस का डिनर शाकाहारी पत्रकारों को मंहगा पड़ा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ये प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की गई थी. इसके बाद रात के खाने का इंतेज़ाम था. खाने या गिफ्ट बंटने के मौक़े पर पत्रकारों की भीड़ में चंद पत्रकार जिस तरह से लूटमार मचाते है वैसा ही मंज़र सामने आया. अनुशासनहीनता और खाने की बदहवासी, हवस और बेचैनी के साथ प्रेस कांफ्रेंस खत्म होते ही कुछ पत्रकार खाने पर टूट पड़े. वैसे ही जैसी अपने कमांडर के अटैक कहने पर सैनिक दुश्मन पर हमला शुरू कर देते हैं. ऐसे ही कुछ पत्रकार सबकुछ भुलाकर एक ही लक्ष्य की तरफ टूट पड़े थे. जल्दी-जल्दी ज्यादा से ज्यादा खाना खाना. कोई डिश ना छोड़ना. इस उद्देश्य से खाने पर टूटे कुछ पत्रकार शाकाशाही थे. दिन भी मंगल का था. हांलाकि हर पॉट के नीचे उस व्यंजन का नाम लिखा था. लेकिन ये अंग्रेजी में लिखा था. किसी को ये अंदाज़ा ही नहीं था कि वेज के साथ नॉनवेज खाना भी होगा. वो भी अलग-अलग साइड नहीं. इसके अलावा अब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी वाले किसी भी कार्यक्रम के भोजन में मांसाहारी भोजन शामिल नहीं हुआ था. इसीलिए लोगों का माइंड सेट था कि आज का भोज भी शाकाशाही होगा. डिफेंस एक्सपो 2020 से एक दिन पहले मंगलवार को आयोजन की जानकारी देने वाली इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद भोज में मांसाहारी भोजन की सूरत भी शाकाहारी जैसी थी. इसलिए जल्दबाजी में खाने पर लपके कई शाकाशाही पत्रकार मंगलवार के दिन बेसन की पकौड़ी समझ कर फिश फ्राइ खा गये.
नावेद शिकोह
नावेद शिकोह
Post a Comment