कोरोना वायरस के चपेट में मीडियाकर्मी भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। ताजा मामला आज तक का है जहां सुप्रसिद्ध न्यूज़ एंकर और मिथिलांचल (बिहार) की बहु श्वेता झा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

फोटो ट्वीट कर दी जानकारी:

हैरान करने वाली खबर यह है कि श्वेता झा का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उनके पति पत्रकार अजय झा और उनका बेटे भी कोरोना संक्रमित हैं।

श्वेता झा के पति अजय झा भी पत्रकार हैं और बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा जिले के वाट्सन स्कूल से पूरी की है। वह वर्तमान में न्यूज़ 18 यूपी-उत्तराखंड में कार्यरत हैं।

इसकी जानकारी एंकर श्वेता झा ने खुद ट्वीट कर दी है। एम्बुलेंस से परिवार सहित हॉस्पिटल जाने के दौरान ली गई एक तस्वीर को ट्वीट कर उन्होनें लिखा है कि 'हम जल्द वापसी करेंगे'

जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं साथी पत्रकार:

इस ट्वीट के बाद मीडिया जगत में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वालों के संदेशों का तांता लगा हुआ है। सभी बड़े पत्रकार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट का जवाब दे रहे हैं।

एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार पंकज झा ने लिखा है 'भगवती सब नीक करती.. अपन ध्यान राखब.. महादेव अहॉं संभक संग छथि'

कुमार विश्वास ने उनके ट्वीट के जवाब में लिखा कि "जल्दी अच्छी हो जाइए श्वेता ! आपसे वादा किया था एक शो साथ करने का, उसे पूरा करने की प्रतिक्षा रहेगी ! आपके पूरे परिवार को ढेर सारी दुआएँ! आज की शयन-पूर्व प्रार्थना आपके और आप जैसे युद्धरत सभी दोस्तों के नाम"

वहीं राहुल कंवल, विक्रांत गुप्ता, उमाशंकर सिंह, मीनाक्षी खंडवाल, निशांत चतुर्वेदी, ऋचा अनिरुद्ध समेत तमाम बड़े पत्रकारों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

16 वर्षों से कर रही हैं पत्रकारिता:

श्वेता झा मूल रूप से जमशेदपुर झारखंड की रहने वाली हैं।  वर्ष 2004 में, उन्होंने सहारा समय (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) में सहायक निर्माता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

जिसके बाद वर्ष 2007 में उन्होंने इंडिया टीवी जॉइन किया, जहां बतौर सीनियर प्रोड्यूसर/एंकर 6 वर्षों तक अपनी सेवा देने के बाद वर्ष 2013 में उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप का आज तक चैनल जॉइन किया और अभी तक इसी चैनल में सेवारत हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post