21 दिसंबर को राजद के गुंडों ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर देश और संविधान की रक्षा की है. इस बंदी में खासकर मीडिया को निशाना बनाया गया है. पटना के डाक बंगला चौराहे पर रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर प्रकाश सिंह और वीडियो जर्नलिस्ट सूरज के साथ धक्का मुक्की और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसके साथ ही दैनिक जागरण के फोटोग्राफर दिनेश कुमार का सिर फोड़ा गया है. जागरण के एक और छायाकार चंद्र प्रकाश मिश्रा पर भी हमला हुआ था लेकिन उन्होंने किसी तरह ट्वायलेट में छुपकर अपनी जान बचाई है. प्रभात खबर के सीनियर रिपोर्टर सुबोध रंजन भी देश बचाने निकले तेजस्वी के गुंडों के हत्थे चढ़ गए और उन्मादी भीड़ ने उनकी बाइक को तहस-नहस कर दिया है.
पत्रकारों पर हुए इन हमलों को लेकर पूरे पटना की मीडिया में जबरदस्त आक्रोश है. राजद समर्थकों की इस गुंडई पर पटना के सीनियर पत्रकार और दैनिक भास्कर के क्राइम रिपोर्टर शशि सागर ने फेसबुक के जरिए तेजस्वी यादव को आड़े हाथ ले लिया है. शशि सागर ने गुंडई पर लताड़ लगाते हुए राजद के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को कहा है कि झुंड में कोई शेर नहीं बन सकता.
शशि सागर ने दैनिक जागरण के फोटोग्राफर दिनेश कुमार की खून से सनी हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है -
मिस्टर तेजस्वी आपके लठैतों ने फोटो जर्नलिस्ट दिनेश का ये हाल किया है। झुंड में शेर बनने मत कहिये। अपने पेशे से मजबूर हैं। नहीं तो हमने भी चूड़ियां नहीं पहनी है। लिखने के साथ साथ करेजा तोड़ना भी आता है.
बता दें कि बंद के नाम पर बिहार ने एक बार फिर राजद का उत्पात देखा. जगह-जगह से आगजनी,पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और हुड़दंग की खबरें सामने आई .संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राजद के बिहार बंद में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम तो उमड़ा लेकिन राजद अपनी फितरत से बाज नहीं आया और एक बार फिर राजद समर्थक सड़कों पर गुंडागर्दी करके समाजवाद की स्थापना करते नजर आए.
Post a Comment