4 मिलियन से अधिक यू-ट्यूब सब्सक्राइबर वाले Headlines India को अपने बिहार ऑफिस के लिए जल्द से जल्द अच्छे कंटेंट राईटरों की तलाश है. बता दें कि यह मीडिया संस्थान तेजी से बिहार-यूपी सहित बांकी राज्यों में भी अपने काम का काफी विस्तार कर चुकी है. ऐसे में न्यूज़ वेबसाइट पर खबरों के अलावे वीडियो स्क्रिप्ट व अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए बिहार ऑफिस में कंटेंट राईटरों की तलाश है. डिग्री की बाध्यता नहीं है. जिन्हें लगता है कि आप कंटेंट राइटिंग से खुद को बेहतर साबित कर सकते हैं, आपके कंटेंट राइटिंग में जान है तो आप बेहिचक एप्लाई कर सकते हैं. सैलरी भी आपके काम के अनुसार अच्छी मिलेगी. 

आवेदन करने के लिए dgdigital@gmail.com पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post