मंगलवार को News 18 Bihar के प्राइम डिबेट के दौरान अजीबोगरीब स्थिति देखने के लिए मिली. बिहार में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में टिकट बंटवारे की होड़ को लेकर News 18 Bihar आयोजित प्राइम डिबेट में बहस के दौरान हम के नेता दानिश रिजवान और जदयू के नेता गुलाम गौस में जमकर तूतू-मैंमैं हो गई. दोनों नेता एक दूसरे को जमकर अपशब्द कहते हुए नजर आये. गुस्से में जदयू नेता गुलाम गौस डिबेट को बीच में ही छोड़कर विदा हो गये.
डिबेट में हुई गाली-गलौज का वीडियो देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि जदयू नेता गुलाम गौस ने पहले अपशब्द का प्रयोग करना शुरू किया जिसके बाद बचते बचते दानिश रिजवान ने भी आपा खो दिया. हालांकि गुलाम गौस के डिबेट से जाने के बाद News 18 Bihar के प्राइम टाइम एंकर सुमित झा के कहने पर दानिश रिजवान ने अपने शब्दों के लिए लाइव डिबेट में माफ़ी मांग ली.
देखिये बहस के दौरान तूतू-मैंमैं का वीडियो -
Post a Comment