बिहार की राजधानी पटना में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश ने हाल बेहाल कर रखा है. बिहार के अलावे करीब 15 जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लेकिन मौसम कैसा भी रहे, हालात जो भी रहे मीडिया अपने कामों से पीछे नहीं हटती. यही हाल बिहार के ताजा हालात में भी देखने के लिए मिला. जो कि बेहतर है. लेकिन पटना में एक पत्रकार जदयू नेता के घर में पानी दिखाने के चक्कर में पन्नी पर सोशल मीडिया में घिर गये. 

यह वीडियो लाइव 28 सितम्बर को किया था जिसमें फर्स्ट बिहार के मीडियाकर्मी शशि भूषण जदयू नेता अजय आलोक के पटना स्थित घर में घुसे पानी को दिखा रहे थे. लेकिन इस वीडियो लाइव में शशि भूषण का कैमरा अजय आलोक के उस टेबल पर भी गया, जिस पर अजय आलोक ने पन्नी यानी प्लास्टिक की थैलियों में सब्जी भरकर रखा था. मीडियाकर्मी वीडियो में रिकॉर्ड हुए इस फ्रेम को बखूबी बयान कर रहे थे लेकिन भूलचूक उन्हें पानी की कवरेज करते हुए पन्नी यानी प्लास्टिक के उपयोग पर कुछ बोलना मुनासिब नहीं समझा जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर पत्रकार को ट्रोल करने की कोशिश की. 







वीडियो में 3 मिनट 15 सेकेंड पर आपको प्लास्टिक की थैली में सब्जी दिखेगी - और कमेंट आप वीडियो में देख सकते हैं. फिलहाल देखिये वीडियो. 

कमेंट अगर वीडियो में नहीं देख पायें तो यहाँ क्लीक करें - 

Post a Comment

Previous Post Next Post