जी बिहार झारखंड की न्यूज़ एंकर को अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर मुश्किल में पड़ गई. दरअसल जी बिहार झारखंड की न्यूज़ एंकर अनुपमा झा ने 23 सितम्बर की आधी रात को अपने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें अनुपमा झा ने कैप्शन में लिखा था 'मोदी जी सोने नहीं देते... रात के 1 बजे की तस्वीर कुछ ऐसी ही होती है' उस तस्वीर को कैप्शन के साथ कुछ ही मिनटों बाद अमन गुप्ता नाम के फेसबुक यूजर ने मीम्स बनाकर Error 69 ! नाम के फेसबुक ग्रुप में पोस्ट कर दिया. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेन्ट करने लगे. 


अपने मेमे को देख परेशान अनुपमा झा ने आज 30 सितम्बर को फेसबुक पर मीम्स के साथ ग्रुप का लिंक देते हुए अपने फेसबुक फ्रेंड्स से रिपोर्ट करने की अपील करती हुई नजर आई. 



हालांकि अनुपमा झा ने इस अपील वाली पोस्ट को कुछ ही घंटों में डिलीट भी कर लिया. 

Bihar 4  Media आप तमाम सोशल मीडिया यूजर्स से आग्रह करता है कि किसी की भी भावनाओं का गलत मतलब निकालकर किसी व्यक्ति को ठेस पंहुचाने का काम नहीं करें. साथ ही ऐसे पोस्ट्स को तवज्जों नहीं देकर ऐसे पोस्ट्स को रिपोर्ट करें. 

Post a Comment

Previous Post Next Post