बिहार के गोपालगंज से खबर है कि दैनिक भास्कर समाचार पत्र के स्थानीय रिपोर्टर अखिलानंद मिश्र व इनके बेटों ने एक वेब पत्रकार पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि दोनों पत्रकारों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इस मामले में प्रशासन ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया था. इस समझौते को धता बताकर दैनिक भास्कर के पत्रकार अखिलानंद ने अपने बेटों के साथ मिलकर लाइसेंसी पिस्टल, लोहे की रॉड व प्रतिबंधित रोल (चुम्बकीय डंडा जो केंद्रीय पुलिस बलों द्वारा प्रयोग किया जाता है) से 23 जुलाई को “इंडिया व्यू” वेब पोर्टल के संपादक जयप्रकाश मिश्र पर प्राणघातक हमला बोल दिया.

पीछे से लोहे की रॉड व अन्य घातक हथियार से कई वार किए. इससे जय प्रकाश मिश्र के हाथ, पीठ व कमर में भयानक चोट आई है. पड़ोस के लोगों द्वारा बीच-बचाव के बाद भी हवा में पिस्टल लहराते हुए जान से मार देने की धमकी दी. जयप्रकाश मिश्र के पिताजी एवं माताजी घर से बाहर रह रहे हैं. पूरा परिवार डर व सदमें में है. ज्ञात हो कि जयप्रकाश मिश्र दैनिक हिंदुस्तान अखबार में भी काम कर चुके हैं.

Input : Bhadas4Media

Post a Comment

Previous Post Next Post