कोरोना वारियर्स पत्रकार बड़ी संख्या में इस विषाणु के विष से विषाक्त हो रहे हैं. ताजा मामला ABP News का है, जहां चैनल के सीनियर प्रोड्यूसर शैलेंद्र कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. शुक्रवार की रात उनका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले शैलेंद्र कुमार कोरोना महामारी के बीच लगातार ऑफिस जा रहे थे. हालांकि, इस दौरान वे सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रख रहे थे. बावजूद इसके किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के कारण वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सीनियर प्रोड्यूसर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से चैनल में हडकंप मच गया है. संपर्क में आए सहकर्मियों में भय का माहौल है और सभी खुद को क्वारंटीन करने की तैयारी में हैं.
शैलेंद्र कुमार की शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से ही हुई थी. उन्होंने फिजिक्स विषय से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने का मन बनाया. देश के प्रतिष्ठित मीडिया कॉलेज भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से पत्रकारिता की पढाई की. जिसके बाद स्टार न्यूज़ के ज़माने से ही एबीपी न्यूज़ में कार्यरत हैं.
पत्रकार प्रीति शेखर का फेसबुक पोस्ट: ऑफिस में मास्क पहन कर काम करने के दौरान एबीपी न्यूज़ की टीम
Post a Comment