दैनिक जागरण बिहार में कई बदलाव होने की सूचना है। कुछ संपादकों के तबादले हुए हैं। एक यूनिट पर ताला लगा दिया गया है।
ख़बर है कि अश्विनी कुमार सिंह दैनिक जागरण की पटना यूनिट के संपादक बनाए गए हैं। वे अभी तक भागलपुर यूनिट में कार्यरत थे।
देवेंद्र नाथ राय के बारे में जानकारी मिली है कि उन्हें भागलपुर का संपादक बनाया गया है।
देवेंद्र नाथ राय अभी तक गया संस्करण में थे। दैनिक जागरण की गया यूनिट को बंद कर दिया गया है। अब यहां केवल ब्यूरो ऑफिस रहेगा।
source: भड़ास4मीडिया
Post a Comment