राजधानी पटना में डिजिटल मीडिया ने तेजी से अपना पांव पसारा है. टीवी स्क्रीन और अखबार के पन्नों में नजर आने वाले बड़े-बड़े चेहरे भी अब डिजिटल की ओर रुख कर रहे हैं. 

लेकिन पटना में डिजिटल मीडिया के बढ़ते दायरे के बीच एक मीडियाकर्मी ने इशारों-इशारों में डिजिटल मीडिया में चल रहे स्याह खेल की तरफ इशारा किया है.

पटना में कार्य कर रहे मीडियाकर्मी बीजे बिकास ने शुक्रवार को अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि पटना में मीडिया फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे लोग सतर्क रहें. पटना में जगदीश चंद्रा के नाम पर नामी-गिरामी पत्रकारों द्वारा खबर की दुकान चल रही है. जहां पत्रकारों को अपॉइंटमेंट/जॉइनिंग लेटर नहीं मिलता है. मिलता है तो सिर्फ 30 रूपये का आई कार्ड. और जब उस दुकान में नौकरी कर रहे लोगों को सच्चाई पता चलती है और वह कहीं ओर नौकरी करना चाहते हैं तो दुकान के मालिक जो खुद को बिहार की मीडिया का भगवान मान बैठे हैं उनकी तरफ से यह धमकी मिलती है कि हम चाह लेंगे तो पटना में कहीं नौकरी नहीं मिलेगी आगे बहुत बातें हैं लेकिन फिलहाल इतना ही.

आगे उन्होंने बेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की अपील भी की है.  


इस बाबत जब मीडियाकर्मी बीजे विकास से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के संदर्भ में ज्यादा कुछ बताने से इनकार करते हुए इतना ही कहा कि जो भी लोग इसमें संलिप्त हैं उनका नाम बड़े पत्रकारों की फेहरिस्त में शामिल रहा है. बार-बार पूछे जाने के बाद भी उन्होंने किसी के नाम का जिक्र करना सही नहीं समझा. आगे बीजे विकास ने कई ऐसे लोगों के नाम व नंबर उपलब्ध करवाएं हैं जो कथित रूप से पटना के किसी न्यूज़ पोर्टल के शोषण का शिकार हुए हैं. उपलब्ध कराए गए नंबर में महिला मीडियाकर्मियों के साथ संस्थान के ड्राइवर का भी नंबर शामिल है, जिसे 2 महीने से सैलरी के लिए दौड़ाया जा रहा है. 

बता दें कि इस फेसबुक पोस्ट में अन्य मीडियाकर्मी के द्वारा किये गए कमेंट्स में राजद विधायक गुलाब यादव के नाम का भी जिक्र आया है.

नोट - इस खबर को लेकर Bihar 4 Media किसी भी संस्थान या किसी व्यक्ति पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रही है. हमारी मंशा किसी पर बेवजह सवाल खड़ा करना नही है. फेसबुक पर इस मामले के आने के बाद मीडियाकर्मी बीजे बिकास द्वारा हमें उपलब्ध कराए गए अन्य मीडियाकर्मियों के संपर्क नंबर से बात की जा रही है. जिसके बाद पटना में कथित तौर पर मीडियाकर्मियों के शोषण का सच-झूठ सामने आ सकता है. सभी से बात करने के बाद जो भी निकलकर सामने आता है उसे बेहिचक Bihar 4 Media आपके सामने लेकर आएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post