सोशल मीडिया की समझ रखने वाले लोगों के लिए DPILLAR NEWS में नौकरी के अवसर हैं. कंपनी को खासकर ऐसे लोगों की तलाश है जो अधिक समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं. चाहे वो पत्रकार हों, पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हों या पत्रकार बनना चाहते हों.
इसके अलावे खासकर मोबाइल से दिनभर में कम से कम दो हज़ार शब्द शुद्धियों के साथ लिखने की कला में निपुण हों. साथ ही शर्त के अनुसार संस्थान के हर कॉल पर उपलब्ध हों चाहे जहां कहीं भी हों. यानी आप किसी भी लोकेशन में रहकर काम कर सकते हैं.
अगर ये सारी खूबियां आप में हैं तो सीवी के साथ-साथ अपनी एक प्रोफाइल स्टोरी यानी खुद से जुड़ी कोई भी एक कहानी 500 से 700 शब्द में लिखकर इस पते पर भेज सकते हैं.
Facebook Messenger : @dpillarnews
Website : www.dpillar.com
Post a Comment