पटना - दीघा में शराब माफिया मुकेश उर्फ मुक्सी ने दबंगों के साथ मिलकर पत्रकार विवेक कुमार पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. मुकेश के साथ उसके चचेरे भाई राहुल व कुंदन के अलावा ललन चौधरी, डब्लू व संटू ने विवेक से मोबाइल, 3200 रुपए व चेन लूट ली. घटना दीघा थाने के गेट नंबर 97 के पास रविवार की सुबह हुई. विवेक को हत्या की भी धमकी दी. विवेक ने इन लोगों पर धमकी देने का केस दर्ज कराया था. दरअसल दीघा में रहने वाले विवेक ने वहां तैनात रह चुके दारोगा पंकज व मुकेश के काले कारनामे की पोल खोली थी. इस वजह से मुकेश खफा है. मुकेश दीघा थाने का दलाल बताया जाता है. इधर, पुलिस ने आरापियों को गिरफ्तार करने की बजाय उलटे पत्रकार पर ही केस करवा दिया. आईजी संजय सिंह ने कहा एएसपी विधि-व्यवस्था को जांच का आदेश दिया गया है.
Previous Post Next Post