दिल्ली-नोएडा में कोरोना महामारी का सामुदायिक फैलाव हो चुका है। कोरोना वारियर्स पत्रकार भी बड़ी संख्या में इस विषाणु के विष से विषाक्त हो रहे हैं। लकिन जो पत्रकार कोरोना के शिकार नहीं हुए हैं, सुरक्षित हैं वो सिस्टम की कुव्यवस्था से परेशान हैं।

पत्रकार और न्यूज़24 की एंकर पूजा ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

पूजा अपने फेसबुक पोस्ट में लिखती हैं, पिछले 30 घंटे से बिजली नहीं है, एक मिनट भी सो नहीं पाई हूँ। घर में पानी का एक बूंद नहीं बचा है। अब मोबाइल का बैटरी भी डेड होने वाला है।

सरकार के सभी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की हूँ लेकिन अभी तक न मदद पहुंची है और न कोई हल निकला है।

यह नोएडा है। इतना बेबस कभी महसूस नहीं किया !!!!

बता दें कि पूजा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं।
facebook post of news24 journalist pooja

अपडेट:

पूजा ने गुरुवार रात 1.23 पर जानकारी दी कि इलेक्ट्रिक सेवा पुनः बहाल कर दी गई है. पूजा ने अपने ट्वीट में पश्चिमाञ्चल विद्युत वितरण लिमिटेड के अधिकारी बी.एल. मौर्या का आभार जताया, जनके सहयोग से ही बिजली सेवा पुनः बहाल हो सकी.

Post a Comment

Previous Post Next Post