टीवी9 भारत वर्ष के डिप्टी एडिटर संदीप सेठ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बिहार के नवादा जिले से ताल्लुक रखने वाले संदीप ने ट्वीट कर अरविन्द केजरीवाल सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. 

संदीप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 9 दिन इंतिजार के बाद लिख रहा हूं। मैं एक कोरोना मरीज हूं और पिछले 9 दिन से बुखार से पीड़ित हूं। आज भी बुखार है। घर पर हूं और प्रशासन की किसी टीम का इंतजार कर रहा हूं।

संत नगर, बुरारी दिल्ली के घर पर आइसोलेशन में इलाज ले रहा हूं और इस दौरान केजरीवाल सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस और टीवी के विज्ञापन बहुत याद आता रहा- "आप घर पर रहे और इलाज कराएं। हमारी डॉक्टर की टीम आपकी देखभाल करेगी।

सभी तरह के हेल्पलाइन पर कॉल कर लिया। हर बार आश्वासन मिला कि टीम आपके घर पर विजिट करेगी। लेकिन कोई टीम अभी तक घर नहीं आई। किसी डॉक्टर का फोन अपडेट के लिए नहीं आया। जबकि रिजल्ट आने के बाद मैंने सबसे पहले 1075 पर नोट करा दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post