आज तक की चर्चित न्यूज़ एंकर श्वेता झा ने कोरोना से जंग जीत ली है. इसकी जानकारी उनके पत्रकार पति अजय झा ने फेसबुक पर फोटो शेयर करके दी.

बता दें कि बीते 1 जून को श्वेता झा परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद पूरा परिवार आइसोलेशन में चला गया था. मधुबनी जिले के मरूकिया गांव निवासी अजय झा को पूरा विश्वास था कि वह जल्द वापसी करेंगे. उन्होंने इस दौरान लोगों के मिले अभूतपूर्व प्यार के लिए सबों का आभार जाताया है.

न्यूज़ 18 यूपी-यूके के एंकर अजय झा ने लिखा हम वापस आ गए। एक-एक सांस की लड़ाई बन गई थी, ICU तक ले गया, 7 दिनों तक सांसों का संग्राम छिड़ा रहा लेकिन आप सबकी असंख्य शुभकामनाओं और दुआओं ने हमें बचा लिया। अंततः कोरोना हारा। पर समझा गया कि शरीर के साथ खिलवाड़ बंद।

एक बात आप सबके लिए...कोविड से डरें नहीं, लड़ें। बचने से ज्यादा उसे जीतने के लिए अपने को तैयार करें। खुद को फिट बनाएं। संतुलित भोजन और व्यायाम का नियम हर हाल में अपना लें। सिगरेट और शराब बंद कर दें। दवा नहीं है, शरीर को ही हथियार बना लें। जीत तय है!

मुझे नहीं पता था कि मुझे और मेरे परिवार को इतने लोग इतना स्नेह करते हैं... सांसों की टूटती लय के बीच हमारी ताकत बनने के लिए आप सबका अनंत आभार।

बता दें कि श्वेता झा मूल रूप से जमशेदपुर झारखंड की रहने वाली हैं।  वर्ष 2004 में, उन्होंने सहारा समय (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) में सहायक निर्माता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

जिसके बाद वर्ष 2007 में उन्होंने इंडिया टीवी जॉइन किया, जहां बतौर सीनियर प्रोड्यूसर/एंकर 6 वर्षों तक अपनी सेवा देने के बाद वर्ष 2013 में उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप का आज तक चैनल जॉइन किया और अभी तक इसी चैनल में सेवारत हैं।






Post a Comment

Previous Post Next Post