आज तक की न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह ने सेना के ऊपर सवाल उठाए हैं, लाइव शो के दौरान कहा कि चीन की सेना भारत के सीमा में अंदर घुस आई इसके लिए भारतीय सेना जिम्मेदार है। यह कहना उचित नहीं होगा कि सरकार सो रही थी।
श्वेता ने कहा कि पेट्रोलिंग करना सेना का काम है, सरकार का नहीं। सरकार सीमा पर जाकर पेट्रोलिंग नहीं करती है। इसलिए इसमें जवाबदेही सेना की बनती है। सरकार की नहीं। यानी श्वेता के कहने का भाव यही था कि सरकार नहीं बल्कि सेना सो रही थी।
न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह के इस वीडियो को एक यूजर ने ट्वीट किया जिसे पकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन ने भी रिट्वीट किया और सरकार पर तंज कसा. फवाद ने क्या लिखा नीचे ट्वीट में पढ़िए
My sincere sympathies to Indian soldiers who laid there lives for such a lousy and useless #Endian Leadership, #ModiJanta is endangering hundreds n thousands of lives for their perty politics, every country of region is suffering because of #ModiJanta https://t.co/s3kp614RXd— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) June 16, 2020
भारत चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के गालवान घाटी में संघर्ष तेज है। भारत के करीब 25 जवान सहीद हुए हैं। वहीं, खबर यह भी है कि चीन के करीब 43 जवान सहीद हुए हैं। जिनमें कुछ जख्मी हैं और कुछ मारे गए हैं।
वहीं श्वेता सिंह के इस बयान के बाद ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लोग श्वेता सिंह को सरकारी पत्रकार। सरकार की भाषा बोलने वाली पत्रकार बता रहे हैं।
खबर पोस्ट होने के बाद की अपडेट:
पत्रकार स्वेता सिंह ने अपना पक्ष रखा है।
पूरा विडियो लगाने में डर गए? “अगर एक राजनीतिक पार्टी पेट्रोलिंग पर आरोप लगाती है तो आक्षेप सेना पर होता है” पूरी पार्टी के ट्रोल लगा दो, फ़र्क़ नहीं पड़ता। मुझे ये कहने में डर नहीं लगता कि सेना को राजनीति में घसीटना ग़लत है। https://t.co/qxzc6Tw3KC pic.twitter.com/dNEZdE5Ccz— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) June 16, 2020
Post a Comment