आज तक की न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह ने सेना के ऊपर सवाल उठाए हैं, लाइव शो के दौरान कहा कि चीन की सेना भारत के सीमा में अंदर घुस आई इसके लिए भारतीय सेना जिम्मेदार है। यह कहना उचित नहीं होगा कि सरकार सो रही थी।

श्वेता ने कहा कि पेट्रोलिंग करना सेना का काम है, सरकार का नहीं। सरकार सीमा पर जाकर पेट्रोलिंग नहीं करती है। इसलिए इसमें जवाबदेही सेना की बनती है। सरकार की नहीं। यानी श्वेता के कहने का भाव यही था कि सरकार नहीं बल्कि सेना सो रही थी।

 न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह के इस वीडियो को एक यूजर ने ट्वीट किया जिसे पकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन ने भी रिट्वीट किया और सरकार पर तंज कसा. फवाद ने क्या लिखा नीचे ट्वीट में पढ़िए

भारत चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के गालवान घाटी में संघर्ष तेज है। भारत के करीब 25 जवान सहीद हुए हैं। वहीं, खबर यह भी है कि चीन के करीब 43 जवान सहीद हुए हैं। जिनमें कुछ जख्मी हैं और कुछ मारे गए हैं।

वहीं श्वेता सिंह के इस बयान के बाद ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लोग श्वेता सिंह को सरकारी पत्रकार। सरकार की भाषा बोलने वाली पत्रकार बता रहे हैं।


खबर पोस्ट होने के बाद की अपडेट:

पत्रकार स्वेता सिंह ने अपना पक्ष रखा है

Post a Comment

Previous Post Next Post