वैश्विक महामारी कोरोना की जद में पहले कोरोना वारियर्स डॉक्टर और पुलिसकर्मी आ रहे थे. अब खबरनवीस पत्रकार भी इस विषाणु की जद में आ रहे हैं और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है। जी बिहार-झारखंड की एंकर और बिहार के मधुबनी जिले की मूल निवासी अनुपमा झा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

हर टीवी एंकर की तरह अनुपमा का दिनचर्या भी लोगों तक खबर पहुंचाना और कैमरा से बात करना ही था। इसी कर्त्तव्य पथ पर चलते-चलते सहकर्मियों से संपर्क में आने के कारण वह भी इस विषाणु के विष का शिकार हो गईं।

28 मई को जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जिसके बाद से क्वारंटीन के दिन खत्म होने का इंतज़ार कर रही हैं। चलती फिरती जिंदगी एक पल में थम सी गई है। हालांकि, अपनों का प्यार और चाहने वालों हौसलाअफजाई की वजह से दृढनिश्चित हैं कि जल्द ही इस जंग को जीत लेंगी।

दिल्ली सरकार का नियम है कि यदि आप कोरोना पॉजिटिव होते हैं तो 17 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। इस दौरान दुबारा जांच नहीं होगा, क्वारंटीन अवधि पूरा होने के बाद ही जांच किया जाएगा, रिपोर्ट यदि निगेटिव आता है मतलब आप स्वस्थ हैं। हाँ, इस दौरान यदि सांस लेने में तकलीफ होती है तो आपको हॉस्पिटल ले जाकर कृत्रिम सांस देने के लिए वेंटिलेटर पर रखा जाएगा। लेकिन अनुपमा को विश्वास है कि इसकी नौबत नहीं आएगी, अन्य सहकर्मियों के तरह वह भी जल्द वापसी करेंगी।

बिहार के मधुबनी से ताल्लुक रखने वाली अनुपमा झा ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत one india news नामक youtube चैनल से की थी, जिसके बाद हरियाणा का न्यूज़ चैनल खबर फास्ट ज्वाइन किया, फिर एफएम न्यूज़, सुदर्शन न्यूज़, हिंदी खबर तक सफ़र तय करने के अब ज़ी बिहार झारखंड में बतौर एंकर कार्यरत हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post