पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau)के महानिदेशक केएस धतवालिया जिनके पास भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) के महानिदेशक पद का भी अतिरिक्त कार्यभार था, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती काराया गया है।
धतवालिया ने बुधवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर के साथ भी प्रेस कांफ्रेंस भी किया था।पीआईबी महानिदेशक केएस धतवालि नियमित रूप से स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतौर केंद्र सरकार के मुख्य प्रवक्ता आ रहे थे।
कोरोना से खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे अव्वल दर्जे के अधिकारीयों में धतवालिया पहले ऐसे अधिकारी हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। संपर्क में आए कर्मी और अधिकारी क्वारंटीन में चले गए हैं।
धतवालिया 1984 बैच के आईआईएस अधिकारी हैं और वह केंद्र सरकार के प्रचार विभाग ‘पत्रसूचना कार्यालय (पीआईबी)’ के प्रधान महानिदेशक के पद पर नियुक्त हैं। धतवालिया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में महानिदेशक (प्रशिक्षण एवं शोध) पद पर सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा उनके पास भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी है।
Post a Comment