'भाभी जी घर पर हैं' टीवी सीरियल से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे रविवार को डांडिया नाइट शो में शामिल होने पटना पहुंची. पटना पंहुचकर शिल्पा शिंदे ने खूब मस्ती की. लेकिन एक समय मीडियाकर्मियों के बर्ताव से शिल्पा शिंदे भौंचक रह गई. हो-हल्ले के बीच कई पत्रकार सवाल पर सवाल कर रहे थे. मीडियाकर्मियों के हो-हल्ले के बीच शिल्पा शिंदे काफी देर तक बेचैन होकर इधर-उधर देखती रही. फिर जाकर उन्होंने सभी को शांत होने की अपील की जिसके बाद मीडिया से उन्होंने बात की.
देखिये वीडियो -
Post a Comment