दिल्ली से संचालित हो रहे न्यूज़ पोर्टल - यू ट्यूब चैनल न्यूज़ ऑफ़ बिहार एक बार से नए सिरे से शुरुआत कर रहा है. 2016 से संचालित हो रहे न्यूज़ ऑफ़ बिहार ने सफलता के साथ अब तक काम किया है. फिलहाल के दिनों में दिल्ली से न्यूज़ ऑफ़ बिहार के न्यूज़ पोर्टल - यू ट्यूब चैनल पर काम चल रहा था. लेकिन न्यूज़ ऑफ़ बिहार अब बिहार की राजधानी पटना में मजबूती के साथ दस्तक देने की तैयारी कर रहा है.
पिछले दिनों 2 अक्टूबर को दिल्ली में न्यूज़ ऑफ़ बिहार ने बिहार का विषय - मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन कर इसकी जानकारी दी. कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सहित मीडिया, सामाजिक, राजनितिक जगत के कई बड़े चेहरों ने शिरकत की थी.
इस कड़ी में न्यूज़ ऑफ बिहार के सीईओ पंकज प्रसून ने न्यूज़ ऑफ बिहार में बिहार इनपुट हेड की कमान अभिजीत कुमार को सौंपी है. अभिजीत इससे पहले लाईव सिटीज में बतौर सीनियर रिपोर्टर, ईटीवी भारत मे बतौर रिपोर्टर, महुआ न्यूज़ में बतौर रिपोर्टर साथ ही एनडीटीवी, ईनाडु इंडिया सहित अन्य रीजनल चैनलों में काम कर चुके हैं.
Post a Comment