बिहार की टीवी पत्रकारिता के जाने-माने चेहरे श्रीकांत प्रत्यूष अब रूपहले पर्दे पर अभिनय करते दिखेंगे. ज़ी न्यूज़, पीटीएन, सन्मार्ग, नव बिहार और अब सिटी पोस्ट लाइव की कमान संभाल रहे श्रीकांत प्रत्यूष 15 नवंबर को प्रदर्शित हो रही हिंदी फिल्म वी फार विक्टर से अपने अभिनय यात्रा की शुरुआत कर रहे है.

Image may contain: 7 people, people smiling, people standing and text

फिल्म के मुख्य अभिनेता हैं बिहार के गया के रहने वाले सुदीप पांडे जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस फिल्म में श्रीकांत प्रत्युष पत्रकार के रूप में अभिनय करते नजर आएंगे.  फिल्म यूनिट की मानें तो श्रीकांत प्रत्यूष के इस फिल्म में बेहतर ढंग से अभिनय किया है. 
Image may contain: 6 people

सुदीप पांडेय भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो काम करने के बाद पहली बार बॉलीवुड फिल्म ‘वी फॉर विक्टर’ में बतौर हीरो नजर आने वाले हैं. इसमें बॉक्सर की जिन्दगी के उतार चढ़ाव को दिखाया है और इसमें सुदीप विक्टर नामक कैरेक्टर को प्ले कर रहे हैं. इसके निर्देशक एस. कुमार, लेखक रमेश मिश्रा (आईएएस), संगीतकार संजीव दर्शन, गीतकार संजीव चतुर्वेदी व कृष्णा भारद्वाज है. जबकि सुदीप के अलावा इसमें  बंगाली अभिनेत्री पामेला, साउथ की स्टार रूबी परिहार, नसीर अब्दुल्ला, उषा वाच्छानी, रासुल टंडन, संजय स्वराज भी नजर आएंगे. अब इंतजार है 15 नवंबर का जब यह फिल्म एक साथ पूरे देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post