आने वाले दिनों में पटना में दस्तक देने की तैयारी कर रहे दिल्ली से संचालित होने वाली डिजिटल न्यूज़ चैनल न्यूज़ ऑफ़ बिहार ने असिस्टेंट एडिटर के तौर पर बिहार के युवा पत्रकार आशुतोष झा को कमान सौंपी है. आशुतोष ने अपने करियर की शुरुआत रिपोर्टर के तौर पर न्यूज़ ऑफ़ बिहार से ही की थी जिसके बाद उन्होंने बतौर कंटेंट एडिटर यूसी न्यूज़ में काम किया. यूसी न्यूज़ के बाद प्रवक्ता डॉट कॉम में बतौर रिपोर्टर काम किया. जिसके बाद वह लंबे समय तक पीटीएन टीवी और डिजिटल चैनल सिटी पोस्ट लाइव के साथ बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट जुड़े. इसके बाद एक बार फिर वह न्यूज़ ऑफ़ बिहार को बतौर असिस्टेंट एडिटर ज्वाइन कर रहे हैं. असिस्टेंट एडिटर होने के साथ-साथ आशुतोष के पास दिल्ली टीम की पूरी जिम्मेदारी भी होगी.
Tags
उलटफेर
BIhar 4 Media
हमारा प्रयास बिहार के मीडियाकर्मियों के सुख-दुःख का प्रतिनिधि बनकर मीडिया से जुड़ी सूचनाओं, खबरों, विश्लेषण, बहस, रोजगार के अवसरों को आप तक पहुंचाना है Read More >>
facebook
youtube
Post a Comment