बहुभाषी न्यूज एजेंसी ‘हिन्दुस्थान समाचार’ (Hindusthan Samachar) एवं हिन्दुस्थान समाचार मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित ‘दैनिक देशप्राण’ (पटना और रांची संस्करण), राष्ट्रीय साप्ताहिक ‘युगवार्ता’ ‘HS News’ डिजिटल चैनल के लिए ब्लॉक, अनुमंडल और जिला स्तर पर सभी राज्यों में 30 साल से कम उम्र के संवाददाताओं की जरूरत है.
इसके लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदकों के पास अपना वाहन और एंड्रॉयड/आईफोन होना अनिवार्य है. हिंदी-अंग्रेजी के अलावा किसी भी क्षेत्रीय भाषा की जानकारी होना भी अनिवार्य है. चुने गए आवेदकों को आकर्षक मानदेय के अलावा अचीवमेंट हासिल करने पर इंसेंटिव दिया जाएगा.
इच्छुक आवेदक अपना रिज्युमे jobsmedia@gmail.com पर एक सप्ताह के भीतर भेज दें. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए विज्ञापन को देख सकते हैं.
Post a Comment