हिंदुस्तान अखबार के बिहार और झारखंड राज्यों में भी बदलाव की खबर है. झारखंड के संपादक विनोद बंधु को वापस पटना बुला लिया गया है. वह स्थानीय संपादक की भूमिका में रहेंगे. वहीं अनिल भास्कर को रांची का स्थानीय संपादक बनाया गया है. हिन्दुस्तान मुजफ्फरपुर के संपादक विवेक कुमार का प्रमोशन हो गया है. उन्हें डिप्टी आरई से आरई बनाया गया है.
पटना में भी कई को प्रमोशन मिला है. फ्रंट पेज पर तैनात राजेश कुमार को डिप्टी न्यूज़ एडिटर, जनरल डेस्क पर तैनात रणधीर को चीफ सब एडिटर, स्पोर्ट्स पेज पर तैनात शंकर को सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. सिटी रिपोर्टिंग में तैनात चंदन द्विवेदी को चीफ रिपोर्टर, रवि शंकर सिंह को सीनियर रिपोर्टर, दीपक दक्ष और रिंकू झा को सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है.
हिंदुस्तान अखबार के डाक संस्करण में भी कई का प्रमोशन हुआ है. डाक में काम करने वाले अमित किशोर को चीफ सुब एडिटर, जुनैद को सीनियर सब एडिटर, अंजलि को सीनियर सब एडिटर बनाया गया है.
गोपालगंज और नवादा के ब्यूरो चीफ को भी मिला प्रमोशन. गोपालगंज के ब्यूरो चीफ मनीष भारतीय को सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. वहीं नवादा के ब्यूरो चीफ सुधीर गुप्ता को चीफ रिपोर्टर बनाया गया है. हिंदुस्तान में एक साथ इतना प्रमोशन होने से कर्मचारियों में हर्ष है.
Post a Comment