हिंदुस्तान अखबार में दो बड़े बदलाव हुए हैं. बिहार के स्टेट हेड और पटना संस्करण के संपादक तीरविजय सिंह को लखनऊ का संपादक बनाया गया है. वे लखनऊ संस्करण के अलावा पूर्वी यूपी, अवध, बुंदेलखंड के कुल 6 संस्करणों को मॉनीटर करेंगे. हिन्दुस्तान अखबार के दिल्ली के संपादक प्रताप सोमवंशी वेस्ट यूपी की यूनिटों और उत्तराखंड स्टेट को मॉनिटर करेंगे.

अब तक यूपी के स्टेट हेड और लखनऊ के संपादक रहे केके उपाध्याय को दो राज्यों बिहार और झारखंड की जिम्मेदारी देकर पटना के लिए प्रस्थान करा दिया गया है. केके उपाध्याय पटना संस्करण को देखते हुए पूरे बिहार झारखंड को मॉनिटर करेंगे. केके उपाध्याय के कार्यकाल में पूरे यूपी में हिंदुस्तान अखबार ने अच्छी खासी प्रगति की. माना जा रहा है कि केके को प्रमोट कर प्रबंधन ने अब एक की बजाय दो राज्यों का संपादक बना दिया है. एक अन्य बदलाव बनारस में हुआ है. हिंदुस्तान अखबार के बनारस संस्करण की जिम्मेदारी आलोक मिश्रा को दी गई है. अब तक स्थानीय संपादक का काम देख रहे योगेश राणा को कार्यमुक्त किए जाने की खबर है.

Post a Comment

Previous Post Next Post