आईआईएमसी से पढ़े-लिखे उत्कर्ष सिंह के दो ट्वीट इस समय चर्चा के विषय बने हुए हैं. एबीपी न्यूज में काम करने वाले इस नौजवान ने इस चैनल के भीतर के कुंठित मानसिकता वाले वरिष्ठों की कलई खोल दी है.

करियर के भय से आमतौर पर पत्रकार लोग दबाव में आ जाते हैं पर कई युवा ऐसे भी होते हैं जो इन भयों से निर्भय होकर अपनी बात कहते हैं और फिर जीवन को अपने अंदाज में नई दिशा दे देते हैं.

उत्कर्ष सिंह के साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है. उत्कर्ष ने पूरी कहानी तो नहीं बयान की है लेकिन जो कुछ लिखा है उससे यह समझ में आ रहा है कि एबीपी न्यूज के अंदर का माहौल बेहद अलोकतांत्रिक और सामंती है.

इन घनघोर अनप्रोफेशनल लोगों के नामों का भी खुलासा उत्कर्ष को करना चाहिए था…

देखें उत्कर्ष के ट्वीट-






Post a Comment

Previous Post Next Post