आईआईएमसी से पढ़े-लिखे उत्कर्ष सिंह के दो ट्वीट इस समय चर्चा के विषय बने हुए हैं. एबीपी न्यूज में काम करने वाले इस नौजवान ने इस चैनल के भीतर के कुंठित मानसिकता वाले वरिष्ठों की कलई खोल दी है.
करियर के भय से आमतौर पर पत्रकार लोग दबाव में आ जाते हैं पर कई युवा ऐसे भी होते हैं जो इन भयों से निर्भय होकर अपनी बात कहते हैं और फिर जीवन को अपने अंदाज में नई दिशा दे देते हैं.
उत्कर्ष सिंह के साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है. उत्कर्ष ने पूरी कहानी तो नहीं बयान की है लेकिन जो कुछ लिखा है उससे यह समझ में आ रहा है कि एबीपी न्यूज के अंदर का माहौल बेहद अलोकतांत्रिक और सामंती है.
इन घनघोर अनप्रोफेशनल लोगों के नामों का भी खुलासा उत्कर्ष को करना चाहिए था…
देखें उत्कर्ष के ट्वीट-
बीते सालभर में मुझे मानसिक तौर पर इतना परेशान किया गया कि मैंने कई बार इस्तीफे दिए लेकिन हर बार मुझे यह कहकर रोका गया कि चीजें सुधरेंगी। पिछले साल चैनल ने मुझसे झूठा वादा करते हुए मेरे करियर का सबसे बड़ा मौका हाथ से जाने दिया।— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 3, 2020
क्या बताऊँ, कितना बताऊं, बहुत कुछ है बताने के लिए...
ABP News छोड़ने के दौरान मुझे धमकी दी गई कि मैं कभी इस बात को publically शेयर न करूँ, वरना मुझपर FIR कराई जाएंगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि मुझे कहीं भी नौकरी न मिले।— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 2, 2020
उन्हें कौन समझाए कि नौकरी की चिंता होती तो गलत के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाता।
क्या आप जानना चाहते हैं, क्यों छोड़ा? pic.twitter.com/bMuOikv3uE
Post a Comment