पत्रकार अरुणेश द्विवेदी की एफबी वॉल से...
राष्ट्र सर्वोपरि का दावा करने वाले चैनल..R.भारत में रिपोर्टर, कैमरामैन की नौकरी देने के नाम पर सेक्युरिटी मनी मांगी जा रही है. अनजान लोग इनके जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं.. सोशल मीडिया में इस तरह से लोगों को लूटा जा रहा है…


क्या R.भारत चैनल अपने नाम पर होने वाली ऐसी ठगी को लेकर कोई ख़बर चलाकर आरोपी लोगों को पकड़ेगा? ABP न्यूज़ अपने टिकर (TV स्क्रीन में सबसे नीचे चलने वाली पट्टी) में लिखता है कि कुछ लोग ABP न्यूज़ में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ले रहे हैं, ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आएं, ABP न्यूज़ सिर्फ योग्यता के आधार पर नौकरी देता है. चैनल ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी लिख रहा है.. लेकिन ये लोग कौन हैं, इनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई..इसकी कोई ख़बर किसी बुलेटिन में ये नहीं चला रहे हैं.. ऐसे में क्या माना जाय कि चैनल के नाम पर हो रही धोखाधड़ी-लूटपाट को चैनल वाले ही ख़बर नहीं मानते?
Post a Comment