पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए कशिश न्यूज के संपादक संतोष सिंह को ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवार्ड 2019 के लिए चयनित किया गया है. नारी नीति फाउंडेशन के द्वारा बिहार एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन 22 दिसंबर को पटना में होने जा रहा है. हालंकि झारखंड चुनाव में व्यस्त होने के कारण इस संतोष सिंह की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि सम्मान ग्रहण करेंगे.
इस बाबत संतोष सिंह ने अपने फेसबुक वाल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजे जाने के लिए चयन समिति के तमाम सदस्यों को हृदय से सम्मान. लिखने के लिए बहुत कुछ है लेकिन झाररवंड चुनाव की व्यस्तता के कारण बहुत सारी बातें दिल में ही रह गई. 23 तारीख को झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है ऐसे में रांची छोड़ना संभव नहीं है. मेरी गैरमौजूदगी में यह सम्मान रंजू जी ग्रहण करेंगी. साथ ही उन्होंने अपने इस उपलब्धि के लिए रंजू जी का धन्यवाद देते हुए लिखा है कि आप ना होती तो मैं पत्रकारिता में नहीं होता.
Post a Comment