बेगूसराय जिले में एक दैनिक अखबार के पत्रकार अजय शास्त्री पर गुरुवार को जानलेवा हमला किया गया. पत्रकार अजय शास्त्री अपने घर नीमा चांदपुरा से बेगूसराय आ रहे थे इसी क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीमा चांदपुरा रोड पर सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने पत्रकार को टक्कर मार दी. जिसमें अजय शास्त्री बुरी का पैर टूट गया. जिसके बाद गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने आनन-फानन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस इस घटना के पीछे जमीन विवाद को कारण बता रही है. पुलिस के अनुसार, अजय शास्त्री और उन्हीं के रिश्ते में लगने वाले चाचा मुसुक सिंह के बीच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार हाथापाई और तू तू, मैं मैं भी हो चुकी है. गुरुवार को जब अजय शास्त्री अपने घर से आ रहे थे तो मुसुक सिंह ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपित मुसुक सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि आरोपित द्वारा अजय शास्त्री पर पूर्व में भी जानलेवा हमला किया गया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post