हमेशा से मीडिया के लिए घनघोर टीआरपी देने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज जेल में बंद हैं लेकिन लालू परिवार के नाम पर बिहार की मीडिया टीआरपी की डुगडुगी बजाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रही है. बिहार के कई न्यूज़ चैनल्स और न्यूज़ वेबसाइट कोर्ट-परिवार से पहले ही तेज प्रताप यादव-ऐश्वर्या राय के रिश्ते का फैसला करने पर आमादा है. 

शुक्रवार को लालू खानदान की बहु ऐश्वर्या राय अपने ससुराल से निकलकर पिता चंद्रिका राय की गाड़ी से कहीं बाहर जाती है. वहीं राबड़ी आवास के पास जमे कुछ मीडियाकर्मियों की नजर ऐश्वर्या राय पर पड़ती है. हो सकता है कई दफे इस तरह अपने ससुराल से निकलकर अपने निजी कामों के लिए बाहर निकली हों और मीडियाकर्मी वहां मौजूद नहीं रहे हों. लेकिन इस बार संयोग ऐसा बना कि ऐश्वर्या राय का अपने ससुराल के गेट से बाहर निकलते हुए चंद सेकेंड का वीडियो मीडियाकर्मियों के हाथ लग गया. और यहीं से चंद सेकेंड के वीडियो के आधार पर बिहार की मीडिया में टीआरपी बटोरने की दुकान सजी. दनादन लोअर ब्रेकिंग से लेकर फुल प्लेट ब्रेकिंग तक फायर हुई और उस पर शुरू हुई एंकरों की धमाकेदार कमेंट्री. जिसमें तमाम संभावनाओं, आशंकाओं की लम्बी चौड़ी लिस्ट पर बात हुई. 

लेकिन इस कड़ी में सबसे झन्नाटेदार कवरेज न्यूज़ 18 बिहार झारखंड की रही. न्यूज़ 18 बिहार झारखंड में जमकर इस खबर पर फ़ोनो और लाइव चैट हुए. राजद बीट के पत्रकार अमित कुमार सिंह से लेकर संपादक कुमार प्रभाकर भी टीवी स्क्रीन पर लंबे टिके रहे. यहां तक कि ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय के घर भी न्यूज़ 18 बिहार ने रिपोर्टरों को तैनात कर दिया.

न्यूज़ 18 यहीं नहीं रुका, पहले ग्राफिक्स के जरिये तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी से लेकर अब तक का इतिहास-भूगोल खंगाल दिया. चंद सेकेंड के वीडियो विजुअल्स में ऐश्वर्या के कदम भी गिने गये और हर बढ़ते कदम पर न्यूज़ 18 के प्रोडूसरों ने ऐश्वर्या की भावना भी पढ़ ली. अब बारी थी शब्दों की कारीगरी और आवाज की जादूगरी की. सूत्रों की मानें तो पैकेजिंग का जिम्मा मिला सीनियर प्रोडूसर विकास जी को. विकास जी ने ऐश्वर्या के 20 क़दमों को ऐसा महसूस किया कि पूछिए मत. गेट से गाड़ी तक के सफर को उन्होंने कदम दर कदम किस तरह परिभाषित करते हुए ऐश्वर्या के लालू परिवार को छोड़कर मायके शिफ्ट होने की घोषणा तक कर दी. वह आप इस वीडियो में देख सकते हैं.



लेकिन इस खबर पर टीआरपी की रेस में जी बिहार झारखंड, कशिश न्यूज़ से अलग अकेले कई घंटों तक दौड़ रही न्यूज़ 18 बिहार झारखंड को बड़ा झटका तब लगा जब शाम को ऐश्वर्या वापस अपने ससुराल लौट आई. दरअसल ऐश्वर्या अपने ससुराल से ना तो रूठकर निकली थी ना ही आंसू बहाते हुए. चंद सेकेंड के वीडियो विजुअल्स में साफ देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या अपने बालों को सही करती हुई प्रतीत हो रही है ना कि ऐश्वर्या के आंखों में आंसू थे. लेकिन टीआरपी की रेस में ऐश्वर्या का बाल संवारना न्यूज़ 18 को Exclusive बैंड लगाने वाला उधार का वीडियो दे गया जिसके मायने न्यूज़ 18 बिहार झारखंड ने ऐसी निकाली कि शाम होते-होते न्यूज़ 18 बिहार झारखंड ऐश्वर्या के ससुराल वापसी के साथ ही बेकफूट पर आ गई.  

  

गनीमत यह रही कि चैनल ने ऐश्वर्या की वापसी का श्रेय न्यूज़ 18 बिहार के मैनेजिंग एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह, संपादक कुमार प्रभाकर, राजद बीट के पत्रकार अमित कुमार सिंह, सीनियर प्रोडूसर विकास जी की ताबड़तोड़ मेहनत और कथित रूप से लालू पारिवार को छोडकर जाने वाली ऐश्वर्या पर न्यूज़ 18 बिहार के बढ़ते दवाब को नहीं दिया. टीआरपी के खेल बेल में यह कहना गलत नहो होगा कि कभी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी को मीडिया इवेंट बनाकर जमकर टीआरपी लूटने वाली बिहार की मीडिया अब तेजप्रताप और ऐश्वर्या के रिश्तों में दरार की छोटी सी छोटी खबरों पर कत्थक नृत्य करने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहती. 

खैर Bihar 4 Media यही उम्मीद करती है कि अगली बार ऐसे मामलों में खासकर न्यूज़ चैनल्स संयम से काम लेंगे. बाद बांकी गलतियों पर छीलने का हर संभव प्रयास Bihar 4 Media करती रहेगी, धन्यवाद.

Post a Comment

Previous Post Next Post